रायपुर : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में सामने आई, जहां एक नाबालिग ने आशु यादव नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मठपुरैना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने आशु यादव पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है और सुरागों की तलाश कर रही है।