CG में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, फैली सनसनी

Must Read

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा रेलवे ट्रैक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस को आशंका है कि युवती की मौत ट्रेन से गिरने से हुई हो सकती है। शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। नैला चौकी प्रभारी भागवत डहरिया ने बताया कि देर शाम रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि युवती की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। लड़की की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। लड़की ने काली जींस, काली फुल स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसके बाएं हाथ पर SAAA लिखा हुआ है। अपनी बाईं उंगली में 2 अंगूठियां और दाहिने हाथ में रस्सी पहनी हुई है। पुलिस पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही हर एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है। पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Latest News

रोजाना एक खुबानी का सेवन करने से मिल सकते हैं ये फायदे

खुबानी एक ऐसा फल है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन्स, खनिज...

More Articles Like This