पेंड्रा : बिलासपुर संभाग के गौरेला में बीती रात भारी बारिश के कारण रेलवे अंडर ब्रिज झरने में तब्दील हो गया. पेंड्रारोड से सारबहरा रेलवे स्टेशन बिलासपुर की दिशा में स्थित इस अंडर ब्रिज में बारिश का पानी इतना अधिक भर गया कि पुलिस सहायता वाहन 112 भी वहां फंस गया.
जलभराव के चलते अंडर ब्रिज से आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह रेलवे ब्रिज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के करीब स्थित है और हर साल बारिश के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है. पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हर साल बरसात में इस ब्रिज में पानी भर जाता है. रेलवे ने फिलहाल रस्सी से बांधकर अंडर ब्रिज से आवागमन बंद कर दिया है.