प्रोफेसर की हत्या की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

दुर्ग : भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा को मारने के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के रीवा से दबोच चुकी है. वहीं सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी प्रवीर शर्मा, धीरज और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस अब तक घटना के पीछे की वजह को नहीं समझ पाई है. माना जा रहा है मुख्य आरोपी को पकड़े जाने के बाद वजह का खुलासा होगा.

दरअसल, यह घटना 21 जुलाई की है. प्रकरण में पुलिस ने प्रोफेसर विनोद शर्मा के ड्राइवर की शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज की छुट्टी के बाद वह प्रोफेसर को लेकर पुलिस पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डलवाने रुके. इसी बीच प्रोफेसर सिगरेट लेने दुकान की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनके पास तीन बाइक सवार पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए रॉड-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश जब ड्राइवर की ओर बढ़े, तब वह कार लेकर कॉलेज की ओर भागा और अन्य स्टाफ को घटना की सूचना दी.

घटना में गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हे एयर एम्युलेश के माध्यम दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा हैं.

Latest News

रोजाना एक खुबानी का सेवन करने से मिल सकते हैं ये फायदे

खुबानी एक ऐसा फल है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन्स, खनिज...

More Articles Like This