यूपी के फतेहपुर मे 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर, एक हिस्सा जमींदोज, अतिक्रमण पर योगी सरकार का ऐक्शन

Must Read

उत्तर प्रदेश/फतेहपुर :- यूपी की योगी सरकार ने अवैध निर्माण पर ऐक्शन लिया है, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की 180 वर्ष पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चला है। बुलडोजर ने नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को जमींदोज किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने मस्जिद को गिराने के लिए एक महीने पहले नोटिस दिया था। यह ललौली कस्बे में बांदा सागर मार्ग में बनी थी। 5 बुलडोजर अवैध हिस्से को तोड़ रहे हैं। DSP समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है। RAF की टीम भी पहुंच गई है।ललौली कस्बे के 25000 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है। 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है। कार्रवाई सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई, जो अभी चल रही है।

हाई कोर्ट में होनी थी सुनवाई

जानकारी के अनुसार, मस्जिद की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हाई कोर्ट में 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी। मस्जिद को कोर्ट से कोई स्टे ऑर्डर नहीं मिला था। प्रशासन की तरफ से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण स्थानीय लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। फिलहाल इलाके में शांति है।

एडीएम बोले- सिर्फ अवैध हिस्से पर कार्रवाई

एडीएम फ़तेहपुर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मस्जिद के लोगो को पहले ही नोटिस दी जा चुका है। जो मस्जिद पुरानी उसको नहीं गिरा रहे हैं। उसके आगे जो अतिक्रमण करके बनाया गया था उस पर ही कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम है। मौके पर पांच सीओ, 10 थाना प्रभारी, 200 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी व RAF मौजूद है।

एनएच को किया जाएगा चौड़ा

बता दें कि नेशनल हाइवे-335 को चौड़ा किया जा रहा है। एनएच के चौड़ीकरण के जद में मस्जिद का अवैध हिस्सा आ रहा था। पीडब्लूडी ने अवैध हिस्से को हटाने के लिए मस्जिद को नोटिस भी दिया था। मस्जिद हाई कोर्ट तो सुनवाई 6 दिसंबर को तय हुई। लेकिन इस सुनवाई टालते हुए कोर्ट 13 दिसंबर को तारीख दे दी। कोई स्टे ऑर्डर न होने के कारण पीडब्लूडी ने आज इसके अवैध हिस्से को गिरवा दिया।

Previous article
Latest News

अलग-अलग गॉव में जाकर आईजीआरएस की दो शिकायतों का अधिकारी करे निस्तारण--डीएम आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के...

More Articles Like This