उत्तर प्रदेश/लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित रोज़गार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी युवाओं को सुनिश्चित न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार सुरक्षा का आधार बनेगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। “हमारा संकल्प है कि प्रदेश का हर युवा न सिर्फ नौकरी पाए, बल्कि उसके परिश्रम का उसे उचित और सुरक्षित वेतन भी मिले,” उन्होंने कहा।
इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी 2025 लागू
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी 2025 की भी घोषणा की। इस नीति के माध्यम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने, लाखों रोजगार सृजित करने और उत्तर प्रदेश को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए मदद
इसी दिन बुलंदशहर में हुए एक भीषण सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्य बिंदु
-
यूपी युवाओं को मिलेगा सुनिश्चित न्यूनतम वेतन।
-
इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी 2025 से बनेगा ग्लोबल हब।
-
हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत।




