बिलासपुर : जिले में टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने जांच अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। परिजनों ने कहा कि अब यहां क्या करने आए हो, जो होना था वो तो हो चुका है। बच्चे तो अब रहें नहीं। सिर्फ खानापूर्ति करने आए हो। आप सभी यहां से चले जाइये। मामला कोटा के पटैता के कोरीपारा का है।
भड़के ग्रामीण और अभिभावकों ने कहा कि यहां जांच करने की कोई भी जरूरत नहीं है। जांच के नाम पर हमें फिर से ठगने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने दोनों बच्चे की जान ली है। 5 सदस्यीय जांच टीम को बिना जांच किए खाली हाथ लौटना पड़ा।
दरअसल, 29 अगस्त को टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत को स्थानीय अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद सरकार ने सच जानने के लिए जांच टीम बनाई है। जांच टीम सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें जो भी दोषी होगा सरकार कार्रवाई करेगी।