छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के छाल में सड़कों की हालत काफी खराब है। ऐसे मंे एसईसीएल के तहत सीएसआर से चलने वाली स्कूली बसों को अब बस मालिक बदहाल सड़क के कारण चलाना नहीं चाहते। जिसे लेकर आज स्कूली बच्चे व उनके परिजनों ने एड़ू में चक्काजाम कर दिया। स्कूली बच्चे सड़क के बीच में बैठ गए और उनकी मांग थी कि स्कूलों में बस चलाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें। आज चक्काजाम में तीन से चार स्कूलों के करीब पचास से अधिक बच्चे व उनके परिजन अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Must Read
क्षेत्रवासियों ने बताया कि डोमनारा एसईसीएल आवसीय परिसर से छाल प्राथमिक, हायर सेकेण्डरी स्कूल तक बसे चलती थी और इसमें एडू, खेदापाली, बांधापाली, नवापारा, छाल व बोजिया गांव के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं, लेकिन बस नहीं चलने से इन्हें परेशानियां हो रही है।सुबह करीब 8 बजे स्कूली बच्चों व उनके परिजनों ने आंदोलन शुरू किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए, पर करीब छह घंटे बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। जिसके कारण उनका आंदोलन जारी था।खरसिया से लेकर छाल तक करीब 24 किमी का सड़क काफी खराब है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क में बड़े बड़े गढ्डे हैं और इसके कारण कभी दुर्घटनाएं घटित हो सकती है। पूर्व में भी सड़क के लिए प्रदर्शन किया गया था, पर अब तक रोड नहीं बन सकी।खरसिया से धरमजयगढ़, अंबिकापुर, पत्थलगांव के लिए सवारी बसे चलती है, पर इनका भी रूट अब चेंज हो चुका है। ये बसे खरसिया से वृंदावन फिर हाटी से रास्ता बदल कर धरमजयगढ़ तक पहुंच रही है। ऐसे में छाल सहित करीब 7-8 गांव छूट जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।एसईसीएल छाल के सबएरिया मैनेजर अजय चौबे ने बताया कि सीएसआर के तहत बस के लिए प्रपोजल विभाग के उच्च कार्यालय में भेजा गया है। बच्चों की संख्या ज्यादा है दो और बस की मांग कर रहे हैं। वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा। ताकि बच्चे स्कूल जा सके।