दगोरी | छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोला 2 िसतंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में पोला के िलए उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह दुकानों पर बैल की अच्छी िब्रकी हो रही है। बता दें िक पोला के िदन िवधि-विधान से बैल की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही िकसान अच्छी फसल की कामना करते है। बता दें िक बाजार में 40 रुपए से लेकर 100 रुपए तक बैल की िब्रकी जो रही है।