छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। अब पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रेशमा की शादी साल 2015 में शेखर के साथ हुई थी। कुछ साल बाद रेशमा को उसके पति शेखर (32), ससुर मानसिंग (57) और सास कुमारी बाई (50) लगातार प्रताड़ित करने लगे। जिससे परेशान होकर 16 अगस्त 2023 को एसिड सेवन कर लिया था।
उसे इलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिनों के बाद इलाज के दौरान 21 अगस्त 2023 को मौत हो गई। जब पुलिस ने घटना की जांच की, तो गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर प्रताड़ित करने की बात साबित हुई। जिसके बाद FIR दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि, महिला एक साल पहले पति और ससुर-सास की प्रताड़ना से तंग आकर एसिड पीकर जान दे दी थी। इस मामले में पीएम रिपोर्ट और मायके वालों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर अपराध दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।