कोरबा : बागो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचरा के तान नदी में एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है। 31 अगस्त की रात करीब एक बजे चार पहिया वाहन से तीन नकाबपोश कैंप में घुस कर सुरवाइजर और चौकीदार को बंधक बना लगभग डेढ़ लाख रूपये की निर्माण सामग्री व उपकरण वाहन में भरकर ले भागे। जाते समय सुपरवाइजर और चौकीदार को धमकाते हुए हाथ पैर में बांधी रस्सी खोल दी।
इस घटना की जानकारी ठेकेदार जयेश मिश्रा को लगने पर बागो थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रानी रोड कोरबा का निवासी है व ठेकेदारी का काम करता है। एनीकट बनाने का काम ग्राम पचरा के तान नदी में चल रहा है।
तीन नकाबपोश उसके साइट कैंप में घुसकर सुपरवाईजर तथा चौकीदार के हाथ बांधकर घर एवं बाहर में रखे चार बैटरा, दो पानी पंप तथा बाहर में रखे 80 लोहे का सेंटरिंग प्लेट को चोरी कर ले गये हैं। पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही।




