CG Crime News : 36 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, फ्रॉड गिरफ्तार

Must Read

राजनांदगांव : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 36 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लालबाग पुलिस की टीम ने आरोपी को चांपा से गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्राम बरगा निवासी हरीश गंजीर व कुमार सोनवानी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इनके परिवार के चार सदस्यों को एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी जितु विश्वकर्मा ने कुल 36 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने इन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। लेकिन बाद में उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद से उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।

शिकायत के बाद से आरोपी जितु विश्वकर्मा फरार चल रहा था। अपना फोन भी बंद रखा हुआ था। जिसे लालबाग पुलिस की टीम ने चांपा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Latest News

रोजाना एक खुबानी का सेवन करने से मिल सकते हैं ये फायदे

खुबानी एक ऐसा फल है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन्स, खनिज...

More Articles Like This